लखीमपुरखीरी, जून 21 -- गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार दोपहर तक हुए अलग-अलग हादसों में चार की मौत हो गई। इसमें दो बाइक सवार थे और एक युवक की जान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट जाने से चली गई। वहीं भीरा क्षेत्र में हुए हादसे में घर के बाहर बैठे बुजुर्ग को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। ये हादसे पलिया, भीरा, खीरी और सदर थाना क्षेत्र में हुए हैं। ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, परिजनों में कोहराम : सिंगाही से ट्रैक्टर ट्राली लेकर मजदूर लेने सम्पूर्णानगर की ओर आ रहा एक युवक ट्रैक्टर से नियंत्रण को बैठा और ट्रैक्टर रोड पर पलट गया। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में लोगों की मदद से घायल को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि 18 वर्षीय विशाल पुत्र गोविंद निवासी सिंग...