मैनपुरी, नवम्बर 14 -- मैनपुरी। अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया। भर्ती कराए गए दो गंभीर रूप से घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र की ग्राम नगला गुरबख्श निवासी हरिओम पुत्र सत्येंद्र कुमार अपनी बाइक से मैनपुरी बाजार करके घर जा रहे थे। देवी रोड चुंगी के निकट ई रिक्शा चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। घिरोर कस्बा में टेंपो के पलटने से आठ लोग घायल हो गए। घिरोर कस्बा के अतुल पुत्र सुनहरी लाल टेंपो में बैठकर जा रहे थे। टेंपो अचानक कस्बे में ही पलट गया। जिससे अतुल कुमार सहित आठ लोग घायल हो ...