संतकबीरनगर, अप्रैल 10 -- मगहर/संतकबीरनगर, हिटी। मगहर चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को हुए अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की जहां मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सरकारी वाहन से इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बुधवार को पहली घटना मगहर पुलिस चौकी के पूरब शहीद बाबा की मजार के निकट घटी। कस्बे के चूड़ी फरोश निवासी 21 वर्षीय अयोध्या पुत्र स्वर्गीय रामबृक्ष खेत में कटे फसल की मडाई कराने के लिए साइकिल से सड़क को क्रास कर एक छोर से दूसरे छोर जा रहा था, तभी शहीदा बाबा मजार के सामने मैजिक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनना की सूचना मगहर चौकी के पुलिस कर्मी पहुंच गए और घायल को एम्बुलेंस से जिल...