मिर्जापुर, जुलाई 31 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर बाइक और सीढ़ी से गिरकर युवक और महिला घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी 32 वर्षीय राजेश यादव बुधवार की रात नदिहार बाजार से बाइक से अपने घर विशुनपुरा जा रहा था, तभी नदीहार सब्जी मंडी के पास बाइक अनियंत्रित होने से सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि, नौड़ीहवा गांव की 84 वर्षीय फूलमती बुधवार की रात अपने घर के सीढ़ी से नीचे उतरते समय पैर फिसलने से गिरकर जख्मी हो गई। दोनों को उनके परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...