मिर्जापुर, अक्टूबर 27 -- मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार हुए सड़क हादसे में चालक और खलासी समेत सात लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें दो की हालत गंभीर देखकर अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। हलिया संवाद अनुसार क्षेत्र के महुगढ़ गांव निवासी 55 वर्षीय गंगा, गांव निवासी दीना और एक अन्य व्यक्ति तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर हलिया बाजार जा रहे थे। जैसे ही हलिया ड्रमंडगंज मार्ग पर समौती गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में गंगा, दीना और दूसरी बाइक पर सवार कुशियरा गांव निवासी 55 वर्षीय रामगरीब, उनका भतीजा अनुराग जख्मी हो गए। रामगरीब प्रयागराज के कोरांव अपनी पुत्री के घर जा रहे थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्...