बाराबंकी, अप्रैल 5 -- बाराबंकी। रामसनेहीघाट, दरियाबाद व बदोसराय थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में 29 लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया है। ब्रेक फेल होने से पलटी बस: अवध बस डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 70 एफटी 0424 लखनऊ से 25 सवारियों को बैठाकर अयोध्या होते हुए गोरखपुर जाने के लिए निकली थी। लखनऊ अयोध्या हाइवे पर शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे यह बस अहमदपुर टोल प्लाजा के लेन नम्बर नौ में जैसे ही पहुंची बस अचानक अनियंत्रित हो गई और लेन के डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस घटना के बाद कोहराम मच गया। अंदर यात्री चीखने चिल्लाने लगे। यह देख टोल पर तैनात कर्मचारी दौड़े। बस के पलटने से टोल प्लाजा की लेन में डीजल चारों ओर फैल गया। टोल कर्मियों ने फोन पर पुलिस को सूचना दी और अंदर फंसे यात्रियों को किसी प्रकार बाहर निकाला। बाहर आए यात्रियो...