औरैया, दिसम्बर 12 -- अजीतमल क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पहली घटना चांदपुर गांव के पास हुई। पुनीत पुत्र चंद्रकांत और पवन पुत्र सुरेश सिंह बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक चालक फरार हो गया। दूसरी घटना सोधेमऊ में हुई, जहां भूपेंद्र सिंह मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे कि सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि बाइक चालक मौके से भाग गया। तीसरी दुर्घटना भीखेपुर-बिरह...