मधुबनी, सितम्बर 11 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। मंगलवार देर रात अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक 55 वर्षीय महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहला हादसा भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरुआर गांव में हुआ, जहां 55 वर्षीय महा देवी को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल महा देवी, जो बिंदेश्वर पासवान की पत्नी हैं, को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरा हादसा झंझारपुर बाजार में हुआ, जहां एक बाइक दुर्घटना में पुरानी बाजार निवासी 27 वर्षीय विभा देवी और 19 वर्षीय अंजु कुमारी घायल हो गईं। इन दोनों को भी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डॉ. चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि समुचित इलाज के बाद दोनों की...