औरैया, नवम्बर 24 -- कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसों के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को निजी वाहनों की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे शौ शैय्या जिला अस्पताल चिचोली रेफर कर दिया। पहला हादसा दोपहर करीब इंडियन ऑयल के पास हाईवे किनारे उस समय हुआ, जब कानपुर देहात के महटौली अमराहट निवासी 23 वर्षीय जयवीर पुत्र कुंवर सिंह बहन की शादी के सामान की खरीदारी के लिए औरैया आया था। वह सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक हो...