औरैया, नवम्बर 13 -- कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार युवक घायल हो गए। दोनों घटनाओं में बाइक का संतुलन बिगड़ने और आमने-सामने की भिड़ंत से हादसे हुए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया। पहली घटना गुरुवार शाम बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर करमपुर के पास हुई। छतरपुर के भदौरा कला, प्रकाश बम्हौरी निवासी 19 वर्षीय कौशल पुत्र रामनरेश अपने 20 वर्षीय भाई रामकरन के साथ दिल्ली से बाइक द्वारा घर लौट रहा था। बताया गया कि करमपुर के पास बाइक का संतुलन अचानक बिगड़ गया और दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दूसरी घटना उसी दिन हाइवे पर चिरुहूली गांव के पास हुई। विधानगर का दयारा प्रयाग...