मिर्जापुर, फरवरी 19 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में 12 श्रद्धालु जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मार्ग पर दुर्घटना से घंटों आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग पर आवागमन शुरु कराया। पहली दुर्घटना विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव की है। मंगलवार की सुबह जायलो व स्कार्पियो की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में सात श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को पीएचसी सर्रोईं में भर्ती कराया। झारखंड के पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड से प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान करने के लिए जा रहे स्कार्पियो सवार 45 वर्षीया संगीता देवी, 40 वर्षीया हेमा, 56 वर्षीय संतोष, 32 वर्षीय ...