प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- कुंडा,संवाददाता। अलग-अलग सड़क हादसे में 12 लोग घायल हुए। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के अन्तामऊ गांव निवासी अमृत लाल मौर्य का 25 वर्षीय बेटा नरेंद्र कुमार शुक्रवार रात घर जाते समय मिरगढ़वा चौराहे पर वाहन की टक्कर से घायल हो गया। अन्य हादसों में मानिकपुर के बभनपुर मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय सुशीला देवी ,बिदासिन गांव निवासी मंजीत कुमार, ताजपुर सरियावां गांव निवासी 43 वर्षीय हसीब, हथिगवां थाना क्षेत्र के कलवरिया कैमा गांव निवासी 42 वर्षीय सुखलाल,रायबरेली के डलमऊ निवासी 33 वर्षीय शनि कुमार,काजीपुर करमहुसैन गांव निवासी 44 वर्षीय विवेकानंद गिरी घायल हो गए। वहीं गयासपुर गांव निवासी 44 वर्षीय सुदेश विश्वकर्मा अपनी 40 वर्षीय पत्नी सीता देवी के साथ बाइक से जा रहा, ज...