मुरादाबाद, अक्टूबर 23 -- क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुए झगड़े में कई पर मुकदमा दर्ज किया गया है। असालत नगर कलीजपुर में प्यारेलाल ने मुकदमा दर्ज कराया कि गांव के ओंकार, मनोज, ओमकार के बहनोई ने दरवाजे पर आकर गाली गलौज की और उन्हें मारा पीटा। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। सिहाली माला गांव के निहाल सिंह ने गांव के रहने वाले बिट्टू, शिव गुलाब, फूल कुमार, जगबीर सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया कि वह दरवाजे पर गाली गलौज करने लगे, गालियों के विरोध पर पूरी तरह से पीटा, तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुड़िया राजा गांव के अशोक कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया कि 21 अक्टूबर को रात 7 बजे उसकी माता सरस्वती दरवाजे पर खड़ी थी। तो पड़ोसी प्रीति, सोनू, केदार सिंह गाली देने लगे, जब मना किया तो उनकी माता के साथ मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू...