औरंगाबाद, दिसम्बर 3 -- दाउदनगर थाना की पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए कुल 70 लीटर देसी शराब जब्त की है। इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो बाइक भी बरामद की गई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि तरारी पुल के पास वाहन जांच के दौरान 25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक बाइक जब्त की गई। मामले में ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा निवासी हेमंत कुमार और ऊब निवासी शुभम आर्य को गिरफ्तार किया गया है। गश्ती के क्रम में अंछा गांव के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पांच पेटी देसी मसाला शराब बरामद की। प्रत्येक पेटी में 45 डब्बे 200 एमएल रखे हुए थे। मौके से एक बाइक जब्त की गई, हालांकि शराब तस्कर फरार हो गया। दोनों मामलों में शराब व बाइक को थाना लाकर जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों घटनाओं को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर...