बाराबंकी, जून 9 -- बाराबंकी। देवा व असंद्रा थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने दुकान व घर से नगदी जेवर समेत हजारों का सामान पार कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। देवा क्षेत्र के विशुनपुर कस्बा के मोहम्मदपुर रोड पर नहर पुल के पास स्थित तीन दुकानों में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन दुकानों के शटर तोड़कर नकदी सहित हजारों का सामान उड़ा लिया। चोरों ने टिंकू की मोबाइल दुकान का शटर तोड़ा और वहां से लगभग 54 हजार रुपये के मोबाइल फोन तथा नकदी लेकर फरार हो गए। इनके बगल में स्थित शिवकांत की किराना दुकान और सतीश की कास्मेटिक दुकान को भी निशाना बनाया। शिवकांत की दुकान से करीब 30 हजार रुपये का सामान तथा सतीश की दुकान से लगभग 8 हजार रुपये मूल्य की सामग्री चोरी हुई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी ...