फरीदाबाद, जुलाई 1 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। जिले के विभिन्न इलाकों से युवक, युवती और महिला रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। तीनों मामलों में परिजनों ने संबंधित थानों में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तिरखा कॉलोनी निवासी एक सफाई कर्मचारी ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी 27 जून की सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच घरेलू सामान लेने बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसी प्रकार, सुभाष कॉलोनी के धर्मेंद्र ने बताया कि 29 जून को सुबह करीब 5 बजे उसकी 27 वर्षीय पत्नी घर से बिना बताए कहीं चली गई। उस समय घर के सभी लोग सो रहे थे। धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन महिला का अब तक कुछ पता नहीं...