मैनपुरी, मार्च 9 -- किशनी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों एक युवक और एक युवती लापता हो गए। ग्राम खड़ेपुर निवासी शिवम कुमार पुत्र रामनाथ शाक्य ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका 30 वर्षीय भाई राजू शाक्य बीती 3 मार्च को सुबह 9 बजे घर से काम की कहकर गया था परंतु आज तक वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका। एक अन्य मामले में ग्राम हिम्मतपुर निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र अशोक यादव ने बताया कि उसके भाई आदेश की पत्नी 19 वर्षीय काजल 7 मार्च को सुबह 8 बजे घर से किशनी स्थित स्कूल में परीक्षा देने की बात कहकर निकली थी परंतु वापस नहीं आई। पुलिस ने दोनों तहरीर मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...