फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद,संवाददाता। तीन अलग-अलग मामलों में एक युवक, एक युवती और एक बुजुर्ग अचानक लापता हो गए हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजस्थान के भरतपुर जिले के आबकारी मोहल्ला निवासी संजू ने बताया कि उसका छोटा भाई ओमप्रकाश बल्लभगढ़ की एक तिरखा कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। 7 जून को वह बिना किसी को बताए कमरे से कहीं चला गया और अब तक वापस नहीं आया है। संजू ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन ओमप्रकाश का कोई सुराग नहीं मिला। अंत में उन्होंने 22 जून को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। ओमप्रकाश की उम्र 29 वर्ष है। दूसरे मामले में जवाहर कॉलोनी निवासी राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि उनके 65 वर्षीय ससुर महेश चंद 20 जून को उनके घर ...