फरीदाबाद, मार्च 6 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। वाहन चोरों ने अलग-अलग जगह से दो बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव मोहना निवासी योगेश जाखड ने बताया कि 5 मार्च को सुबह 11 बजे वह सिटी पार्क बल्लभगढ़ किसी काम से आया था। जब वह 11.30 बजे के आसपास बाहर आया तो उसे उसकी बाइक नहीं मिली। जिसका काफी तलाश किया गया है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसी प्रकार गांव साहुपुरा निवासी सुनील ने बताया कि 3 मार्च को वह अपनी बाइक पर सवार होकर आशियाना सेक्टर-62 किसी काम से आया था। उसने अपनी बाइक गली में खड़ी कर दी। कुछ समय बाद जब वह वापिस आया तो उसकी बाइक मौके पर नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...