कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- पिपरी थाने के पेरई गांव निवासी चंद्र प्रकाश पुत्र मघई ने बताया कि उसने परिवार चलाने के लिए ई-रिक्शा खरीद रखा है। रोज की तरह वह सोमवार रात को घर के बाहर ई-रिक्शा खड़ा कर अंदर सो रहा था। इसी दौरान किसी ने उसका ई-रिक्शा पार कर दिया। सुबह नदारद देख उसके होश उड़ गए। वहीं दूसरी तरफ तिल्हापुर चौराहा निवासी प्रियांशु पुत्र शंकर तिवारी के घर के बाहर से भी चोरों ने ई-रिक्शा पार कर दिया। खोजबीन के बाद सुराग न लगने पर पीड़ितों ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...