बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- अलग-अलग स्थानों से तीन फरारी गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनाव को लेकर टाउन थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपी मारपीट के मामले में तथा एक आरोपी शराब मामले में फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में बरूई गांव निवासी दिलीप यादव, चढ़ियारी गांव निवासी कैला यादव और मटोखर निवासी दीपू यादव शामिल हैं। तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान आगे भी चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...