बिहारशरीफ, अक्टूबर 21 -- हरनौत, चेरो, बेन और पीर बिगहा में हुए हादसे बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सोमवार और मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर चार लोग पानी में डूब गये। तीन का शव बरामद कर लिया गया है। चौथे की तलाश जारी है। घटनाएं हरनौत, चेरो, बेन और पीर बिगहा ओपी क्षेत्रों में हुई। चेरो ओपी क्षेत्र के छठ घाट के पास मंगलवार को स्नान करने के दौरान एक किशोर धोवा नदी में डूब गया। उसकी पहचान तीरा गांव निवासी रणवीर यादव के 15 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गयी है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में लगी है। बेन थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव में आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक राजेन्द्र मांझी का 18 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार है। परिजनों ने बताया कि वह घूमने के लिए गया था। उसी दौरान फिसलकर पानी में गिर गया।...