मुंगेर, अक्टूबर 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत 02 अलग अलग स्थानों पर हुई डूबने की घटना में 02 लोग डूब गए। अंचलाधिकारी से सूचना मिलने पर गोताखोरों की टीम दोनों स्थानों पर पहुंच कर खोजबीन में जुटी। हालांकि शुक्रवार शाम तक गोताखोरों को सफलता नहीं मिल पाई। शनिवार को भी दोनों स्थानों पर खोजबीन किए जाने की बात गोताखोर द्वारा कही गई। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थानान्तर्गत बाकरपुर पहाड़ पर से एक व्यक्ति गिर गया जो पहाड़ के नीचे जमा पानी में डूब गया। डूबने वाले व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूतुरखाना सलेमपुर निवासी सलील राज शर्मा के रूप में हुई है। वहीं कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमंठा घाट पर एक व्यक्ति गंगा नदी में डूब गया। जिसकी पहचान बिंदवाड़ा वार्ड नंबर 44 निवासी 57 वर्षीय उमेश सिंह के...