फिरोजाबाद, जनवरी 1 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। झुलाल पुत्र दिवान सिंह निवासी बहुतपुर करखा थाना नसीरपुर बाइक से जा रहा था। थाना नसीरपुर के पास बाइक एक सांड से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं मनोज कुमार पुत्र रामब्रेश निवासी माधोगंज भी हादसे में घायल हो गया। परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं अन्य हादसों में सुनील पुत्र रामगोपाल, संतोष पुत्र मुरारीलाल निवासी नौशहरा, कुलदीप पुत्र सियाराम घायल हो गए। इनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। ...