लखनऊ, अक्टूबर 27 -- बंथरा, गाजीपुर व हजरतगंज क्षेत्र में मिले शव लखनऊ, संवाददाता। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तीन शव मिले हैं। पुलिस ने शवों की पहचान के लिए उन्हें पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। घटनाएं बंथरा, हजरतगंज और गाजीपुर इलाके में हुई हैं। बंथरा में कई दिनों से अज्ञात युवक सड़क किनारे घूमता नजर आ रहा था। सोमवार की सुबह अर्धनग्न अवस्था में वह रवि नर्सरी के पास मरणासन्न हालत में पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे सरोजनीनगर सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। गाजीपुर इलाके में सेक्टर-25 के पास रविवार को एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला देखा गया। मृतक के दाएं पैर में चोट का निशान था। मृतक की उम्र 38 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। इसी तरह...