मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार फंदे पर लटकता दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक मृत व्यक्ति उड़ीसा और दूसरा हलिया का रहने वाला है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड़ गांव स्थित उद्यान विभाग कार्यालय परिसर के आम के पेड़ में रस्सी के सहारे फंदे पर लटकता एक व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। मृत व्यक्ति के जेब से एक आधार कार्ड मिला। पुलिस ने शव की पहचान उड़ीसा के मय्यूरभंज जिले के खूंटा थाना क्षेत्र के सिंधुरिया गांव निवासी 58 वर्षीय शशिधर नायक के रुप में हुई। मृत व्यक्ति के जेब से मिली एक पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। पुलिस ने मृत व्यक्ति के ...