झांसी, जुलाई 20 -- झांसी, संवाददाता। बारिश के बाद कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला बरकरार है। तहसील गरौठा व मऊरानीपुर के गांव भदवारा खुर्द और ढकरवार में दो कच्चे मकान भर-भराकर के गिर गए। मलबे में दबकर गृहस्थी का सामान, कपड़े, बर्तन सहित अन्य नष्ट हो गया है। गांव भदरवारा खुर्द निवासी हरिशंकर पटेल उर्फ रानू का कच्चा मकान है। शुक्रवार घर के पास ही थे। तभी कच्चा मकान पूरी तरह ढह गया। तेज आवाज से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े। वहीं मलबे में दबकर बर्तन, कपड़े, आटा, दालें, सारा गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया है। परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के चलते अन्य कई कच्चे घर भी खतरे की जद में हैं, और अगर बारिश का यही सिलस...