बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- अलग-अलग स्थानों पर डूबने से चार की मौत भागन बिगहा, बिन्द, तेल्हाड़ा और थरथरी में हुआ हादसा दीपनगर में कोसुक नदी में डूबे किशोर की तलाश जारी फोटो : दीपनगर मौत-दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव में डूबे किशोर की तलाश करती एसडीआरएफ की टीम। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जिले के अलग-अलग स्थानों पर डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी। हादसे भागन बिगहा, तेल्हाड़ा, बिन्द और थरथरी थाना क्षेत्रों में हुई। इधर, दीपनगर थाना क्षेत्र में एक किशोर मूर्ति विसर्जन के दौरान पंचाने नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों के साथ एसडीआरएफ की टीम भी उसे तलाश करने का प्रयास कर रही है। भागन बिगहा थाना क्षेत्र के देकपुरा छिलका के पास मंगलवार को मछली पकड़ने के दौरान नदी में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी है। मृतक खिदरचक गांव निवासी भगीरथ पासवान का पुत्र शु...