काशीपुर, नवम्बर 12 -- काशीपुर, संवाददाता। अलग-अलग स्थानों पर करंट लगने की घटनाओं में बुधवार को दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मोहल्ला काजीबाग निवासी 30 वर्षीय आसिफ पुत्र यासीन बुधवार सुबह करीब 11 बजे मानपुर रोड पर विज्ञापन की फ्लेक्सी लगा रहा था। इस दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से वह नीचे गिर गया। साथियों ने उसे एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार आसिफ दुकान संचालक था और खाली समय में फ्लेक्सी लगाने का भी कार्य करता था। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था और अपने पीछे तीन वर्ष की पुत्री को छोड़ गया है। दूसरी ओर ग्राम चांदपुर प्रतापपुर निवासी 33 वर्षीय विजय कुमार पुत्...