पूर्णिया, सितम्बर 21 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। पुलिस ने 48 लीटर विदेशी शराब तथा तीन लीटर देसी शराब बरामद किया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जलालगढ़ प्रखंड के सीमा वैसा गांव में आनंद मरांडी उर्फ जगन मरांडी के घर के पीछे प्लास्टिक बोर से 48 लीटर शराब तथा एक मोबाइल बरामद किया। वहीं विशनथा निवासी विजय कुमार मंडल की पान के गुमटी से तीन लीटर देसी शराब बरामद की गई है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में कई लोगों की संलिप्ता की भी जानकारी मिली है। उसके गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है। छापेमारी दल में पुअनि राजेश कुमार, शुभम कुमार, राजेश्वर राम एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...