प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग के मीरपुर गांव के पास छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर निवासी सोनू पुत्र अज्ञात अपनी पत्नी राधा उर्फ छुटकी के साथ बाइक से आ रहा था। पीछे से 45 वर्षीय दीवान हरिकेश पुत्र अभिराज राम आ रहे थे। दोनों बाइक सवार आपस में टकरा गए। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मजदूर दंपती स्थानीय थाना क्षेत्र के लल्लू सिंह के भट्ठे पर काम करते थे। पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसी तरह रानीगंज पट्टी मार्ग के बुढ़ौरा के पास 45 वर्षीय कल्पना अपने पति आशीष कुमार के साथ दवा लेने के लिए जामताली बाजार जा रही थी। पट्टी की तरफ से नितारा बानो के पति मिनी बदलापुर से बाइक से अपनी ससुराल बालीपुर गां...