देवघर, नवम्बर 28 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। नगर के मीना बाजार के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े व्यक्ति से टकरा गई। टक्कर में लखन मोदी और बाइक चालक प्रदीप रमानी घायल हो गए। नगर के बेलाबगान के पास ऑटो-बाइक की भिड़ंत में ऑटो चालक समेत दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक अचानक सड़क पर आए गड्ढे से बचने की कोशिश कर रहा था, जिस कारण हादसा हुआ। उसमें महेंद्र यादव, निलेश कुमार, चंदन कुमार शामिल है। मोहनपुर थाना के बलथर मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक चाकल ने साइकिल चालक को धक्का मार दिया जिससे प्रमोद सोरेन नामक युवक घायल हो गया। ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सभी मामलों की जानकारी पुलिस ...