हापुड़, नवम्बर 13 -- जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। एक घायल हो गया। कोतवाली नगर क्षेत्र के निजामपुर कट पर एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा बाबूगढ़ क्षेत्र में बनखंडा मार्ग पर पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। जबकि एक अन्य हादसे में तीन वाहन एनएच-09 पर भिड़ गए। जिसमें एंबुलेंस सवार एक कर्मचारी घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि निजामपुर कट के पास डिवाइडर से एक बाइक टकरा गई है। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से ...