पीलीभीत, जून 11 -- अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए। इसमें प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को मुख्यालय रेफर किया गया है। अन्य को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पूरनपुर के मोहल्ला नूरीनगर निवासी नब्बी अपने पुत्र सरताज के साथ सोमवार की रात साइकिल से मजदूरी कर घर लौट रहा था। चीनी मिल के पास बाइक की टक्कर से बाइक चालक गुरविंदर सिंह निवासी बहेड़ी और साइकिल सवार सरताज और नब्बी घायल हो गए। दूसरे हादसे में कार पलटने से लाल बती निवासी चंदौली सीतापुर मामूली रूप से घायल हो गई। यह लोग पूर्णागिरी जा रहे थे। कार के एक टायर की हवा निकल जाने से हादसा हो गया। अंकुल मिश्रा निवासी पिपरिया जयभद्र और अनुज मिश्रा निवासी मुजफ्फरनगर भी चीनी मिल के पास हादसे में घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उपचार ...