हाथरस, जनवरी 23 -- पिछले 24 घंटें में अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में आठ से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायल काफी देर तक उपचार की खातिर भर्ती रहे। कोतवाली चन्दपा क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे के सामने रात करीब साढ़े दस बजे एक कैंटर ओर ट्रक आपस में भिड़ गए। जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल है। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां से गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आगरा प्राइवेट हॉस्पिटल मै इलाज चल रहा है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे पवन पुत्र रामू सिंह निवासी भगना अपनी कैंटर से अपने बुआ के लड़के सतेंद्र उर्फ छोटू निवासी अंधपुरा सादाबाद शेरा पुत्र राजकुमार निवासी बधना अपनी कैंटर से हाथरस अपने घर हो रही जाहरवीर बाबा की जगराते का समान लेने जा रहा था। तभी...