गंगापार, मई 6 -- तिलई बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। होलागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गिरधरपुर गोड़वा निवासी शिवम त्रिपाठी का कहना है कि उसका छोटा भाई शिवांश त्रिपाठी जरूरी काम से मऊआइमा जा रहा था। सकरामऊ स्थित एक ढाबे के पास विपरीत दिशा से आ रहे ई रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शिवांश त्रिपाठी की हालत नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस ने ई रिक्शा चालक गौतम निवासी सकरामऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर ग्राम दामोदरपुर निवासी भाई लाल बिंद का आरोप है कि उसका नाती लवकुश 11 वर्ष खेल रहा था। जिसे बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे लवकुश की हालत नाज़ुक बनी हुई है। उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भाई लाल बिंद ने मऊआइमा थाने में पिंटू सोनी निवासी घना का पूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...