मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में चार लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जमालपुर संवाद अनुसार चंदौली जिले के शहाबगंज के एकौना गांव निवासी 25 वर्षीय विजय भारती सुबह अपने घर से वाराणसी किसी काम से गए थे। शाम लगभग सात बजे बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही बहुआर गांव के गड़ई नदी पुल के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में विजय गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने एंबुलेंस से घायल को जमालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया है। जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला। घटना की सूचना...