श्रावस्ती, मई 28 -- श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के भूटहर गांव निवासी रामचंद्र उर्फ छेदी (65) बुधवार को इसी गांव निवासी शिवमंगल (25) के साथ बाइक से गिलौला जा रहे थे। इस दौरान गिलौला लक्ष्मननगर मार्ग पर चेतिया मुरार गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह बहराइच के थाना क्षेत्र पयागपुर स्थित भेठिया गांव निवासी उमेश कुमार (28) बाइक से गिलौला आ रहा था। गिलौला खुटेहना राजमार्ग पर चंदवापुर मोड़ के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में वह गंभीररूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी गिलौला में भर्ती कराया गया। देहात कोतवाली बहराइच के सासरपारा गांव निवासी रियाज अली (26) जरूरी काम से बाइक से गिलौला आ रहा थ...