कटिहार, नवम्बर 5 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि मंगलवार को एनएच-31 पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए, जिनमें महिला, पुरुष और छोटे बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए कुरसेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। जानकारी के मुताबिक पहली घटना रामपुर यादव टोली के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। इस हादसे में देवघर निवासी राबड़ी देवी (20), सोनी देवी (21), दिव्यांशी कुमारी (2) और आयुषी कुमारी (3) घायल हो गईं। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि दूसरी घटना देवीपुर के समीप हुई, जहां दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन युवक घायल हुए। फिलहाल तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...