देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए । सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया । जहां डॉक्टर ने एक घायल की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया । वहीं अन्य चार घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मामले की जानकारी पुलिस को डॉक्टर ने दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात को नगर थाना के रांगा मोड़ के पास अनियंत्रित टोटो चालक ने बाइक में धक्का मार देने से बाइक चालक संतोष पासी घायल हो गया । वहीं उसकी बाइक छतिग्रस्त हो गई । घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को 100 डायल पर होते ही पुलिस मौके पर पहुंची । बाइक व टोटो जब्त कर लिया । वहीं घायल हो इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना नगर थाना के वीआईपी चौक के पास दो बाइक मे...