मैनपुरी, अक्टूबर 27 -- थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोग घायल हो गए। घायलों में छह को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पहली घटना थाना क्षेत्र के बझेरा रोड की है जहां बाइक से जा रहे दो युवक पेड़ से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सोमवार को नितिन पुत्र रूपलाल कश्यप व सूरज पुत्र अनूप सिंह निवासी जीटी रोड बाइक से दौलतपुर जा रहे थे। बारिश के चलते बाइक फिसल गई और वह बझेरा ओवरब्रिज के समीप एक पेड़ से जा टकराए। दूसरी घटना में अपनी सलहज राखी पत्नी मिल्टन निवासी नगला केहरी को लेकर जा रहे शंभू पुत्र सियाराम निवासी दन्नाहार की बाइक में ग्राम जोगा के सामने कार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार राखी व शंभू घायल हो गए। बाइक सवार कन्नौज जा रहे थे। तीसरी घटना में कार में पीछे से रोड...