देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर, प्रतिनिधि अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घटना सारवां थाना क्षेत्र के दलदली गांव के पास हुई, जहां एक टोटो पलटने से कई लोग घायल हो गए। टोटो में बैठे यात्रियों को हल्की चोटें आई, लेकिन भेजी गांव निवासी दिनेश मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती किया गया। घायल ने बताया कि ससुराल से घर जा रहा था और पूरा परिवार टोटो में था। वहीं पुराना बस स्टैंड के समीप टोटो और बाइक की टक्कर में केनवाडीह निवासी बाइक चालक सनोज राय 30 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं देवीपुर थाना क्षेत्र के काशीडीह मोड़ के पास अज्ञात बाइक चालक ने वृद्ध सरजू यादव को धक्का मार दिया, जिससे गंभीर रू...