भागलपुर, जुलाई 17 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया। जिसमें से दो गंभीर रूप से जख्मी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जेएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया है। कहलगांव हाट के समीप अनियंत्रित बस के टक्कर से कहलगांव शहर निवासी कमलेश्वरी भगत गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। थाना क्षेत्र के ही अनादिपुर बटेश्वर रोड में एक बाइक सवार ने सड़क से गुजर रही नया टोला गंगदेय गांव की सुभाष चंद्र मंडल की नौ वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी को धक्का मार दिया। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर...