खगडि़या, जुलाई 5 -- खगड़िया। एक संवाददाता जिले के मानसी के द्वारा आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रेल अधिनियम के विभिन्न धाराओं में शुक्रवार को 14 यात्रियों को गिरफ्तार कर रेलवे न्यायालय भेजा गया। आरपीएफ निरीक्षक ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि अवैध रूप से महिला कोच में पुरुष यात्री को यात्रा करते हुए छह यात्री को, अवैध रूप से लगेज वैन में यात्रा करते हुए तीन को, अवैध रूप से खाद्य पदार्थ बेचते हुए दो व्यक्ति को, रेलवे प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए एक को व अवैध रूप से दिव्यांग कोच में यात्रा करते हुए दो यात्रियों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...