प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज। आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम के पशुधन विभाग ने बुधवार को शहर के अलग-अलग हिस्से में अभियान चलाकर 23 आवारा कुत्तों को पकड़ा। आवारा कुत्तों की सूचना देने के लिए नगर निगम की ओर से जारी नंबर पर सुबह से शाम तक पांच शिकायतें आईं। नगर निगम के पशुधन अधिकारी डॉ. विजय अमृतराज ने बताया कि अल्लापुर, सलोरी, अशोकनगर, मीरापुर गोलपार्क और चकिया से लोगों ने शिकायतें कीं। पशुधन अधिकारी के मुताबिक सभी जगह से 23 कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...