बाराबंकी, अक्टूबर 2 -- बाराबंकी। जिले में हुए दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार को हुई घटना में दरियाबाद निवासी बुजुर्ग की मौत हो गई और उसकी बेटी व बेटा घायल हो गये। दूसरी घटना मंगलवार की देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र के केवाड़ी मोड़ पर हुई, जिसमें अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। देवा-बाराबंकी मार्ग पर चंदौली के पास बुधवार को एक आटो को सामने से आ रहीं रोडवेज बस ने ठोकर मार दी। हादसे के दौरान आटो पर सवार दरियाबाद थाना के कुशफर गांव निवासी जब्बार अली (60) की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बेटी सिफाबानो व बेटा अफसार घायल हो गए। हादसे में मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल भाई बहन को जिला अस्पताल पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ऐसे ही कोतवाल...