बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में तीन अलग अलग सड़क दुघर्टनाओं में चार लोग घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। कालिंजर थाना क्षेत्र के कटरा कालिंजर गांव निवासी 35 वर्षीय रामदेव अपने 12 वर्षीय पुत्र निभय के साथ कालिंजर से बाजार कर के बाइक से अपने गांव कटरा कालिंजर जा रहे थे। एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। पिता और पुत्र घायल हो गए। सीएचसी से निभय को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। दूसरी घटना 34 वर्षीय अंकित निगम पुत्र कल्लू निगम निवासी सरवई जिला छतरपुर मध्यप्रदेश अपनी मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में लहूरेटा गांव जा रहा था। जमवारा के पास फिसलकर गिर गया। सीएचसी से मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। तीसरी घटना कालिंजर थाना क्षेत्र भटेहुरा अंश नीबी गांव निवासी रामनरेश की दो वर्षीय ...