बरेली, मई 17 -- बरेली-बदायूं हाईवे पर गुरुवार की रात अलग-अलग स्थानों पर मार्ग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर चालक और पिकअप चालक हादसे के बाद मौके से वाहन लेकर फरार हो गए। गांव बल्लिया के दन्ने बाल्मीकि अपने भतीजे विनोद कुमार के साथ बाइक से बदायूं की तरफ से घर लौट रहे थे। बरेली-बदायूं हाईवे पर पुठी मोड़ के पास तेज गति से आये ट्रैक्टर ने कट से निकलते हुए बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें चाचा-भतीजे घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक वाहन को लेकर भाग गया, पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर बाइक कब्जे में ली। वहीं थाना भुता के गांव मगरासा के गंगेश कश्यप ने बताया कि गांव महेशपुर से भमोरा के गांव सिरोही के तुलाराम कश्यप के घर गुरुवार को बेटी की बारात आई थी, उसी बारात में उनका बेटा विशाल कश्यप अपने दोस्त राजी...