मिर्जापुर, अप्रैल 19 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से कुल आठ लोग जख्मी हुए थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के बभनी गांव में विवादित भूमि की पैमाइश के दौरान राजस्व टीम के सामने हुई मारपीट में पुलिस ने शुक्रवार को दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया है। गांव निवासी दयाशंकर मिश्र व चंद्रशेखर मिश्रा के बीच भूमि संबंधी विवाद चल रहा था। मारपीट में एक पक्ष से 75 वर्षीय दयाशंकर मिश्र के अलावा 65 वर्षीय राकेश मिश्र, 37 वर्षीय कृष्ण मोहन घायल हो गए थे। दूसरे पक्ष से 55 वर्षीय चंद्रशेखर मिश्रा, 22 वर्षीय सौरभ तथा 18 वर्षीय उत्कर्ष घायल हो गए थे। इस संबंध में थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि दोनों पक...