उरई, अक्टूबर 9 -- उरई। एट थाना कस्बा के मुहल्ला हनुमान गढ़ी निवासी विवेक बादल ने थाने में तहरीर देते हुये बताया कि कस्बा के ही अरविंद अहिरवार निवासी समेत चार अज्ञात व्यक्तियों ने एक राय होकर उसके साथ गलौज कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इतना ही नहीं जब उसने विरोध किया तो उस पर लाठी डंडों से उसके ऊपर बार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। इस सब की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपियों के खिलाफ धारदार हथियार से बार समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं सिरसाकलार थाना के ग्राम लोहई दिवारा निवासी श्रीरामपाल ने थाने में तहरीर देते हुये बताया कि गांव के ही सुदामा उर्फ छोटू ने उसको रास्ते में रोककर उसको जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...